Redgrab Shop

पीलीभीत के एक गाँव में जन्मे अबीर की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल में हुई। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। ‘आईआईटी खड़गपुर’ में पढ़ाई के बाद ‘आईआईएम कलकत्ता’ से मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया। पिछले तेरह सालों से अबीर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस्पात, ऑयल एंड गैस, ऑटोमोटिव और स्पेशिलिटी केमिकल जैसे क्षेत्रों में वह काम कर चुके हैं। फिलहाल, वडोदरा स्थित एक केमिकल कंपनी में कार्यरत हैं। अबीर के पहले कहानी संग्रह ‘सिर्री’ को जागरण नीलसन बेस्टसेलर संग्रह घोषित किया गया। हाल ही में उनका दूसरा कहानी संग्रह ‘भँवर’ प्रकाशित हुआ है। उनका उपन्यास ‘ताजमहल छ: फिट नीचे’ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुआ है। द्विभाषीय कविता संग्रह ‘पापा-अन ओड तो फादर’ भी प्रकाशित हो चुका है।

Filters

 

Language
Publishers
Series
  • There are no terms yet

Abir Anand

Sort by :

Showing all 3 results

पीलीभीत के एक गाँव में जन्मे अबीर की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल में हुई। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। ‘आईआईटी खड़गपुर’ में पढ़ाई के बाद ‘आईआईएम कलकत्ता’ से मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया। पिछले तेरह सालों से अबीर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस्पात, ऑयल एंड गैस, ऑटोमोटिव और स्पेशिलिटी केमिकल जैसे क्षेत्रों में वह काम कर चुके हैं। फिलहाल, वडोदरा स्थित एक केमिकल कंपनी में कार्यरत हैं। अबीर के पहले कहानी संग्रह ‘सिर्री’ को जागरण नीलसन बेस्टसेलर संग्रह घोषित किया गया। हाल ही में उनका दूसरा कहानी संग्रह ‘भँवर’ प्रकाशित हुआ है। उनका उपन्यास ‘ताजमहल छ: फिट नीचे’ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुआ है। द्विभाषीय कविता संग्रह ‘पापा-अन ओड तो फादर’ भी प्रकाशित हो चुका है।

X