Description
अनुभव आज के शायर हैं। वो एक दर्दमन्द दिल रखते हैं। उनका कलाम जब आप पढ़ेंगे तो महसूस करेंगे कि ‘सारे जहां का दर्द मेरे जिगर में है’। उनकी शायरी मीर त़की मीर, अहमद फ़राज़ और हसरत मुहानी की शायरी के ज़्यादा क़रीब नज़र आती है। उनकी शायरी अपना एक रंग और एक अंदा़ज रखती है। उनका उसलूब एक मिसाली है। अनुभव अपने हर क़ारी से बराहे रास्त गु़फ्तगू करते नज़र आते हैं। यही वजह है कि उनके ज़्यादातर अशआर सेहतमंद हैं और उर्दू ग़ज़ल के पासदार हैं।