Description
‘प्रेम का पहला कोण’ मात्र कहानी संग्रह नहीं अपितु हर कहानी एक पूरा जीवन है। प्रत्येक कहानी प्रेम के हर उस कोण पर आधारित है जो जीवन को सार्थक करने के साथ आध्यात्म के उस कोण को भी दर्शाता है जो लौकिक-अलौकिक जीवन का आधार है। सुख-दुःख के पाटों में फँसा इंसान, प्रेम की सुहानी फुहार पा कर सुखी धरती सा तृप्त हो जाता है। मानस पटल को सुकून देने वाली प्यार की निर्मल नदी, विशाल सागर के मिलन के लिए उत्सुक, जीवन के थपेड़ों को सहर्ष स्वीकार कर निर्बाध रूप से अविरल बहती रहती हैं। ऐसे ही कुछ घटनाओं को प्रस्तुत करता है ये कहानी संग्रह ‘प्रेम का पहला कोण’।