Description
एक लम्बे समय अंतराल के बाद मैं अपने बचपन के दोस्त रणवीर को सरप्राइज देने भागलपुर पहुँचता हूँ। मगर सरप्राइज मैं नहीं, बल्कि रणवीर मुझे देता है। वह खुद तो मुझे नहीं मिलता मगर मेरे लिये अपनी एक डायरी छोड़ जाता है। रणवीर, जिसके लिए दोस्ती ही सबसे खूबसूरत रिश्ता है। किसी लड़की से प्यार हो जाना उसे फिल्मों में ही अच्छा लगता है। मगर डायरी पढ़ कर पता चला कि कॉलेज लाइफ में प्यार उसके जीवन में दस्तक देता है। वह पहली बार किसी लड़की से कहता है कि वह उससे प्यार करता है और जीवन भर करेगा। प्यार उसके जीवन में बेशुमार खुशियाँ भर देता है। मगर डायरी के अंतिम पन्ने मेरे आँसुओं से गीले हो जाते हैं। मैं प्रश्नों के जाल में फँसता चला जाता हूँ, अनेक तरह के खयाल मेरे दिमाग में लुका-छिपी खेलने लगते हैं। मेरी उससे मिलने की बेताबी और बढ़ जाती है। मैं उसकी तलाश में निकल पड़ता हूँ; जब तक कि मैं रणवीर से मिलता, मेरी पहचान होती है एक खास शख्स से, प्रिया से। कौन है प्रिया? क्या है रणवीर की प्रेम कहानी? जानने के लिए आपको यह किताब पूरी पढ़नी होगी।