प्रेमचंद करमपुरी का जन्म २ जुलाई १९५९ को ग्राम करमपुर, पोस्ट औड़िहार, जनपद-गाजीपुर,उ.प्र. में हुआ। पिता का नाम स्व. श्री लौटन चौधरी एवं माता स्व० श्रीमती मानकेसरी देवी है। इनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में सम्पन्न हुयी। हाईस्कूल वर्ष १९७७ में जनता इण्टर कालेज, बभनौली, गा़जीपुर, उ.प्र. से तथा इण्टर की पढ़ाई सैदपुर, गा़जीपुर, उ.प्र. से पूरी की, तत्पश्चात बी.ए. की शिक्षा काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उ.प्र. से १९८३ में प्राप्त की। परिवार में पत्नी-कमला देवी तथा पुत्र-कमला चन्द्र गौतम, प्रकाश चन्द्र गौतम एवं संजय कुमार गौतम हैं। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुये भी आपका लेखन अनवरत जारी है तथा कविता, कहानी, उपन्यास की पाण्डुलिपियाँ तैयार होती रहीं जो अब धीरे-धीरे प्रकाशित हो रही हैं।
Reviews
There are no reviews yet.