Description
एक प्रेम कहानी के मध्य दर्द की घुसपैठ कुछ इस तरह से होती है, कि कई जिंदगानियां अपनी रवानगी खो देती हैं .‘एक प्रेम कहानी जिसमे कुछ अलग नहीं था. लेकिन एक दिन सब कुछ किसी टूटे आईने जैसे बिखर जाता है. कहानी के साथ साथ किरदारों के विचारों में जो तूफानी बदलाव आता है, शायद उसको शब्दों में बांधना संभव नहीं है. ‘H2SO4 एक प्रेम कहानी’ नामक यह कहानी है एक ‘एसिड अटैक की, जो कई जिंदगियों को बदल कर रख देती है. एक हादसा जो एक कहानी का अंत है तो दूसरी कहानी की शुरुआत. यह उपन्यास एक ऐसी लड़की की जिंदगी पर आधारित है .जो कि अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकली है. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले हुए एसिड अटैक से उसकी जिंदगी में जैसे पल भर में सब कुछ बिखर सा जाता है. मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण उपन्यास मध्यमवर्गीय समाज का बेहद सटीक ख़ाका बुनता है.