Description
‘एक तुम्हारी दस्तक से’ मेरा तीसरा गीत संकलन है। इस संकलन में शृंगार के अतिरिक्त जीवन के अन्य पहलुओं पर भी लिखी हुई रचनाएँ समाहित हैं। ‘गीत अस्तित्व का नवनीत है’ यह आप्त वाक्य है मेरे आदर्श पद्म विभूषण गोपालदास नीरज जी का। मेरे संकलन के समस्त गीत, इस कथन को पूरी तरह पुष्ट करते हैं । मुझे उम्मीद है कि मेरे समस्त पाठक श्रोता और प्रशंसक इस गीत संकलन को भी अपना उतना ही स्नेह प्रदान करेंगे जितना मेरे पूर्व के दो गीत संकलनों को प्रदान किया है।