Description
यह पुस्तक दस अलग-अलग कहानियों का एक संग्रह है. किसी कहानी में पहाड़ों की सुन्दरता और सादे जीवन का बखान है, तो दूसरी कहानी, शहर में दौड़ती-भागती ज़िन्दगी उजागर कर रही है, अन्य कहानी गाँव का सुंदर चित्र प्रस्तुत करने में समर्थ रहेगी। एक कहानी के माध्यम से पेड़-पौधों का महत्त्व बताया है, तो अन्य कहानी में एक मित्र को दूसरे मित्र से मिले धोखे का जिक्र है और एक कहानी में गरीबी के कारण घुटते बचपन पर प्रकाश डाला है। किताब में कहानियाँ पूरी तरह से काल्पनिक हैं, जिनका उद्देश्य केवल मनोरंजन देना है। पुस्तक और उसके पात्र, पूर्ण रूप से बच्चों को सोचकर लिखे गये है।