Description
‘अनकही अनुभूतियों का सच’ अरविन्द भट्ट का पहला काव्य संग्रह है। प्रथम काव्य संग्रह होने के बावजूद संग्रह की कविताओं में मैच्योरिटी का एहसास होता है। अरविन्द भट्ट की कविताओं से गुजरते हुए ऐसा लगता है कि समस्याओं से घिरी हुयी ज़िन्दगी में भी जिजीविषा उनका आदर्श है। इनकी कविताएँ बहुत गहराई लिये हुए हैं। लगता है किसी बहुत ही सधे हुए उम्रदरा़ज अनुभवी कवि की कविताएँ हों, जबकि ये कविताएँ एक युवा कवि की सारगर्भित रचनाएँ हैं।