सत्यम प्रेम पेशे से बैंकर और हृदय से लेखक और कवि हैं। आपका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे सन 1984 को हुआ था। “लॉकडाउन पेजेस” इनका पाँचवाँ उपन्यास है। इसके पूर्व इनके चार उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं जिसमें दो अँग्रेज़ी में और दो हिन्दी में हैं। इसके अतिरिक्त इनके कई लेख तमाम पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग-लपेट के सीधी बात कहने की इनकी क्षमता अद्भुत है जिसके लिए यह अपने पाठक वर्ग में विशेष लोकप्रिय हैं।
Showing the single result
सत्यम प्रेम पेशे से बैंकर और हृदय से लेखक और कवि हैं। आपका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे सन 1984 को हुआ था। “लॉकडाउन पेजेस” इनका पाँचवाँ उपन्यास है। इसके पूर्व इनके चार उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं जिसमें दो अँग्रेज़ी में और दो हिन्दी में हैं। इसके अतिरिक्त इनके कई लेख तमाम पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग-लपेट के सीधी बात कहने की इनकी क्षमता अद्भुत है जिसके लिए यह अपने पाठक वर्ग में विशेष लोकप्रिय हैं।