प्रयाग की पावन धरती पर पिता श्री आशीष मालवीय एवं माँ श्रीमती मिनी मालवीय के घर, नगर के संगीत जगत में प्रतिष्ठित मालवीय परिवार (स्वराज्य-विविधा) में कुहू मालवीय ने जन्म लिया। हाईस्वूâल से लेकर एम.ए (तबला) तक की सभी परीक्षाएँ आपने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। एम.ए (तबला) में आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आपने नेट, जे.आर.एफ. की परीक्षा उत्तीर्ण कर एस.आर.एफ. छात्रवृत्ति प्राप्त की। वर्ष २०१६ में डॉ० रेनू जौहरी जी के निर्देशन में डी. फिल् की उपाधि प्राप्त की। आपने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा आयोजित संगीत प्रभाकर एवं प्रवीण दोनों ही परीक्षाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
Showing all 2 results
प्रयाग की पावन धरती पर पिता श्री आशीष मालवीय एवं माँ श्रीमती मिनी मालवीय के घर, नगर के संगीत जगत में प्रतिष्ठित मालवीय परिवार (स्वराज्य-विविधा) में कुहू मालवीय ने जन्म लिया। हाईस्वूâल से लेकर एम.ए (तबला) तक की सभी परीक्षाएँ आपने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। एम.ए (तबला) में आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आपने नेट, जे.आर.एफ. की परीक्षा उत्तीर्ण कर एस.आर.एफ. छात्रवृत्ति प्राप्त की। वर्ष २०१६ में डॉ० रेनू जौहरी जी के निर्देशन में डी. फिल् की उपाधि प्राप्त की। आपने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा आयोजित संगीत प्रभाकर एवं प्रवीण दोनों ही परीक्षाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।