Description
लोक कहानियों की अहमियत, इनकी फ़िक्री-ओ-हैइयती दरजाबंदी, इनके मख़सूस निज़ामे-अलामात और इनकी तवारीख़ी, तहज़ीबी, नफ़सियाती और अदबी तफ़हीम के ज़िम्न में दुनिया भर में काफ़ी तहक़ीक़ी काम हुआ है और तक़रीबन तमाम बड़ी ज़बानों के बेहतरीन दिमाग़ों ने इस शोबा-ए-तहक़ीक़ में गरांक़द्र किताबें और मज़ामीन लिखे हैं।