Description
‘अलबेलिया’ में सारी कहानियाँ ज़िन्दगी के अलग-अलग खेमे से आई हैं। इनका हरएक पात्र अपने हिस्से की ़िजंदगी में जूझता हुआ ऩजर आएगा, जो आपको हमेशा अहसास कराएगा कि ज़िन्दगी का असली मजा तो परिस्थितियों से जूझते रहने में है, न कि हार मान कर बैठ जाने में।